-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
milane se pahale bichhad jaaen ham
Title:milane se pahale bichhad jaaen ham Movie:Aag Hi Aag Singer:Lata Mangeshkar Music:Bappi Lahiri Lyricist:Anjaan
मिलने से पहले बिछड़ जाएँ हम
क्यों बन के बिगड़ जाएँ भाग
हो आए जो कभी ख़ुशियों के पल
तो लग जाए क्यों ग़म की आग
मिलने से पहले ...
मितवा ओ मितवा
सजना चले तुम तो उस देश की राह पर
जाके जहाँ से कोई आए ना फिर लौट कर
सूना हुआ जीवन सूना ये जीवन सफ़र
कैसे बिना तेरे बीतेगी ये उमर
कैसे जिए दुल्हन कोई बिछड़े वो जिसका सुहाग
मिलने से पहले ...
मैने ये था समझा आए सवेरे नए
लेकिन ये अन्धेरे फिर साथ अब भी मेरे
जी भर रो ना पाई तुमको लगा के गले
होके यहाँ मेरे मेरे ना तुम हो सके
मिल के भी हम मिल न सके कैसा मिला हमको भाग
मिलने से पहले ...