-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
milate milate sanam aaj apanee kasam
Title:milate milate sanam aaj apanee kasam Movie:Pyaasa Singer:Udit Narayan Music:Nikhil Vinay Lyricist:Faiz Anwar
मिलते मिलते सनम आज अपनी कसम
बेखुदी बढ़ गई हो गए होश कम
इस मुलाकात में बात ही बात में
मुस्कुरा के मुझे तूने देखा कि बस
दिल ये खोने लगा प्यार होने लगा
मिलते मिलते सनम ...
दिल मचलने की आदत नहीं थी
जब किसी से मुहब्बत नहीं थी
दिल की धड़कन कहे पास आजा ज़रा
तुझको देखा बहुत फिर भी दिल ना भरा पास आजा सनम
हो मिलते मिलते सनम ...
कौन इतनी मोहब्बत करेगा
इस तरह कौन तुमपे मरेगा
दिल ही क्या जान भी अब लुटाएँगे हम
होता है प्यार क्या ये बताएँगे हम
हो मिलते मिलते सनम ...