mile jo tere nainaa hamaare nainaa se

Title:mile jo tere nainaa hamaare nainaa se Movie:Do Aankhen Baarah Haath Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Bappi Lahiri Lyricist:Sunil Jha

English Text
देवलिपि


अ : मिले जो तेरे नैना हमारे नैना से
कु : चला कैसा जादू पूछो ये रैना से
अ : पलक नहीं होती है बन्द होती है कोई मीठी चुभन
कु : पलक नहीं ...
अ : कैसे मैं बताऊँ कैसे ये धड़कता है जिया साथिया
कु : मिले जो तेरे नैना ...
अ : चला कैसा जादू ...
को : धिन्ताना धिन्ताना धिन्ताना आना आना तू मेरे पास आना -२

कु : ( तस्वीर तेरी आँखों में ले लूँ इतने करीब आ
अ : नज़दीक कैसे आऊँ मैं भला लगता है डर पिया ) -२
कु : ऐसे न देख मुझे तड़पता है जिया साथिया आ आ
अ : मिले जो तेरे नैना ...
कु : चला कैसा जादू ...
को : धिन्ताना ...

अ : ( करवट बदल बदल के कसम से जागी हूँ रात भर
कु : नज़रों में तुम रहो गर सनम चाहूँ मैं उम्र भर ) -२
अ : ऐसे न बाहों में में ले बहकता है जिया ओ पिया आ आ
मिले जो तेरे नैना ...
कु : चला कैसा जादू ...
को : धिन्ताना ...