milee havaaon men udane kee vo sazaa yaaro

Title:milee havaaon men udane kee vo sazaa yaaro Movie:Best of Sajda Singer:Lata Mangeshkar, Jagjit Singh Music:unknown Lyricist:Wasim Barelvi

English Text
देवलिपि


ज: मिली हवाओं में उड़ने की वो सज़ा यारों
के मैं ज़मीन के रिश्तों से कट गया यारों

ल: वो बे-खयाल मुसाफ़िर मैं रास्ता यारों
कहाँ था बस में मेरे उसको रोकना यारों

ज: मेरे कलम पे ज़माने की गर्द ऐसी थी
के अपने बारे मैं ना कुछ भी लिख सका यारों

ल: तमाम शहर ही जिसकी तलाश में ग़म था
मैं उसके घर का पता किस से पूछता यारों