-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mil-mil ke gaayenge ho ho do dil yahaan Movie:Dulari Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
र : ( मिल-मिल के गायेंगे हो हो दो दिल यहाँ
ल : एक तेरा एक मेरा
र : हूँ हूँ
ल : हाँ हाँ ) -२
ल : उल्फ़त के पैमाने भरपूर हैं
र : सब चूर हैं
ल : दुनिया की नज़रों से हम दूर हैं
र : दुख दूर हैं
ल : छुप-छुप के मिलने की अब रुत कहाँ -२
दिन अपने रात अपनी अपना जहाँ
अपना जहाँ
ल : मिल-मिल के गायेंगे हो हो दो दिल यहाँ
र : एक तेरा एक मेरा
ल : हूँ हूँ
र : हाँ हाँ
र : अहा हा
ल : अहा हा
र : इस जब में आहें न फ़रियाद है
ल : दिल शाद है
र : नगरी ये हर ग़म से आज़ाद है
ल : आबाद है
र : गुलशन है उलफ़त का हम हैं जहाँ
गीत अपने बोल अपने अपनी ज़बाँ
अपनी ज़बाँ
र : मिल-मिल के गायेंगे हो हो दो दिल यहाँ
ल : एक तेरा एक मेरा
र : हूँ हूँ
ल : हाँ हाँ
दो : मिल-मिल के गायेंगे हो हो दो दिल यहाँ
एक तेरा एक मेरा
हूँ हूँ
हाँ हाँ