-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mohabbat ho gaee hai mere meharabaan ko
Title:mohabbat ho gaee hai mere meharabaan ko Movie:Noorjehan Singer:Asha Bhonsle Music:Roshan Lyricist:Shakeel Badayuni
मोहब्बत हो गई है मेरे मेहरबाँ को किसी ना-मेहरबाँ से
आज आलम है यूँ बेख़ुदी का
जैसे हो जाए कोई किसी का
आज नज़रें भी हैं बहकी-बहकी
आज साँसें भी हैं महकी-महकी
जान-ए-वफ़ा चुन के लाए हो
फुल किस गुलसिताँ से
मोहब्बत हो गई ...
कल तो ऐसी न थी बेक़रारी
आज क्यों दिल पे उलझन है
जाने क्या कहिए-कहिए
हाय अल्लाह कुछ तो ज़ुबाँ से
मोहब्बत हो गई ...