mohabbat kee qasam tumako kiye waade wafaa karanaa

Title:mohabbat kee qasam tumako kiye waade wafaa karanaa Movie:Parai Aag (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Khurshid Anwar Lyricist:Tanvir Naqvi

English Text
देवलिपि


मोहब्बत की क़सम तुमको किये वादे वफ़ा करना
हमेशा के लिये एक साथ रहने की दुआ करना

तुम्हारे प्यार के दम से
तुम्हारे प्यार के दम से मेरी दुनिया में रौनक है
मेरी दुनिया में रौनक़ है
तुम्हारे प्यार के बदले ये दुनिया ले के क्या करना
मोहब्बत की क़सम तुमको किये वादे वफ़ा करना

तुम्हारी क़ैद में आज़ाद
तुम्हारी क़ैद में आज़ाद मेरे दिल का पँछी है
मेरे दिल का पँछी है
कतर दो बाल-ओ-पर इसके न पिंजरे से रिहा करना
मोहब्बत की क़सम तुमको किये वादे वफ़ा करना

तुम्हें ये कौन कहता है
तुम्हें ये कौन कहता है के मेरे पास आ बैठो
के मेरे पास आ बैठो
मुझे बस दूर ही से देख कर तुम हँस दिया करना
मोहब्बत की क़सम तुमको किये वादे वफ़ा करना