monaalisaa monaalisaa phoolon vaalee monaalisaa

Title:monaalisaa monaalisaa phoolon vaalee monaalisaa Movie:Mr Romeo Singer:Chorus, Sonu Nigam, Raquib Alam Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra

English Text
देवलिपि


आ आ
मोनालिसा मोनालिसा फूलों वाली मोनालिसा -२

हमने देखी हैं दुनिया में कैसी-कैसी

कोई देखी ना number oneतेरे जैसी

जिसपे मैं बैठूं तू है वो jipsy jipsy

मिल के बन जायें हम दोनों mixi mixi

मेरी प्यारी-प्यारी आजा चोरी-चोरी

तुझको loveकि सुनाऊँ मैं story story

हमने देखी हैं दुनिया में कैसी-कैसी
कोई देखी ना number oneतेरे जैसी
जिसपे मैं बैठूं तू है वो jipsy jipsy
मिल के बन जायें हम दोनों mixi mixi
मेरी प्यारी-प्यारी आजा चोरी-चोरी
तुझको loveकि सुनाऊँ मैं story story

दुनिया में जो कुछ भी होता रहे मिलते रहेंगे हम प्यार में -२

Charlesऔर Dianaमें जो कुछ हुआ बदनामी है उनकी संसार में

आँखों में तेरी ही तस्वीर है मुझको सुश्मिता ऐशवर्या ना चाहिये

तू ही तो जान-ए-जहाँ है मेरी मुझको दुनिया की दौलत भी ना चाहिये

हमने देखी हैं दुनिया में कैसी-कैसी
कोई देखी ना number oneतेरे जैसी
जिसपे मैं बैठूं तू है वो jipsy jipsy
मिल के बन जायें हम दोनों mixi mixi

पा सा सा नी नी धा पा मा
हे हे हे हे हे
Spielbergकी फ़िल्मों में मिलती है तू disneylandके जैसी दिखती है तू -२

Beethovan musicसी हँसती है तू Penguineपंछी की तरह हँसती है तू

अरे cricketमें ballingतू जो करे हम भी तेन्दुल्कर की तरह sixerमारें

आजा-आजा मेरी glaxo babyदूर तू जो हुई मुझको होगा B.P.

हमने देखी हैं दुनिया में कैसी-कैसी
कोई देखी ना number oneतेरे जैसी
जिसपे मैं बैठूं तू है वो jipsy jipsy
मिल के बन जायें हम दोनों mixi mixi
मेरी प्यारी-प्यारी आजा चोरी-चोरी
तुझको loveकि सुनाऊँ मैं story story