moorakh bande jeene vaale kushee se jie jaa

Title:moorakh bande jeene vaale kushee se jie jaa Movie:Santaan Singer:Mohammad Rafi Music:Duttaram Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


मूरख बंदे तक़दीर ये बोले

जीने वाले ख़ुशी से जिए जा
अपने आँसू तू हँस के पिए जा
जीने वाले ख़ुशी ...

आती है जिसकी याद सुहानी
पास तेरे है उसकी निशानी
काम तेरा है जो वो किए जा
अपने आँसू तू ...

लाख मुश्किलें आएँ तू न डरना
सच की मंज़िलों से गुज़रना
टूटे दिल को तसल्ली दिए जा
अपने आँसू तू ...

ऐसी उलझन से क्या फ़ायदा है
जो भी होना था वो हो चुका है
दिल के टुकड़े की ख़ातिर जिए जा
अपने आँसू तू ...