morayaa re jisane teraa naam liyaa

Title:morayaa re jisane teraa naam liyaa Movie:Kaalchakra Singer:Chorus, Suresh Wadkar Music:Vijay Batalvi Lyricist:Yogesh

English Text
देवलिपि


( मोरया रे, बप्पा मोरया रे
मोरया बप्पा मोरया रे ) -२
मोरया रे, बप्पा मोरया रे
गणपति बप्पा मोरया -२

जिसने तेरा नाम लिया
उसके म का उसके तन का दुख तूने सब दूर किया
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया

शंकर सुमन भवानी नंदन, हे गजवदन महान
रिद्धि सिद्धि के तुम हो स्वामि, तुम सबके भगवान
मंगलदाता बुद्धि विधाता, ऐसा दो वरदान
करूँ वंदना तेरी जब तक तन में रहें ये प्राण -२

हम हैं भवसागर की लहरें तुम हो निर्मल फूल
हमको नाथ क्षमा कर देना हो जाये जो भूल
तुझको अर्पण करते हैं हम श्रद्धा के ये फूल
हम तर जायें मिल जाये जो चरणों के ये धूल -२

निराधार के इस धरती पे तुम ही हो आधार
कभी बंद न हुआ तुम्हारी दया दान का द्वार
तुमसे ही तो भरे हुये हैं ज्ञान के ये भंडार
हम क्या सारे देव तुम्हारी करते जय जयकार