-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:more raajaa ho le chal nadiyaa ke paar Movie:Nadiya Ke Paar Singer:Mohammad Rafi, Lalita Dewoolkar Music:C Ramchandra Lyricist:Moti
ल:मोरे राज हो
(मोरे राज हो ले चल नदिया के पार)-२
र:(मोरी रानी हो तुम्ही मोरी प्राण अधार)-२
(तू ने ऐसा जादू डाला बिक गई तेरे हाथ)-२
जनम जनम तक सन.ग रहूँगी
जनम जनम तक सन.ग रहूँगी कभी न चोड़ूँ साथ
मोरे राज हो हम को तुझे हो न बिसार
र:मोरी रानी हो तुम्ही मोरी प्राण अधार
ल:मोरे राजा हो ले चल नदिया के पार
र:मोरी रानी हो तुम्ही मोरी प्राण अधार
ल:(प्यार की मीठी बातों में साजनवा मैं गई हार)-२
र:प्यारी तेरी आँखों में मैं
प्यारी तेरी आँखों में मैं भूल गया सनसार
मेरी आँखों में झुकी है सुरतिया तुहार
ल:मेरी साँसों में गूँजे नाम तोहार
मोरे राजा हो ले चल नदिया के पार
र:मोरी रानी हो तुम्ही मोरी प्राण अधार
ल:(मैं तो प्रीत निभाऊँ बलमा, तुम भी प्रीत निभाना)-२
र:साथ साथ ही हम तुम दोनो
साथ साथ ही हम तुम दोनोँ गायेँ मस्त तरान
ल:मोरे राजा हो ले चल नदिया के पार
र:मोरी रानी हो तुम्ही मोरी प्राण अधार