motee jaisaa rang ang men ras kaa saagar laharaae

Title:motee jaisaa rang ang men ras kaa saagar laharaae Movie:Aansoo Aur Muskan Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


( मोती जैसा रंग अंग में ) -२ रस का सागर लहराए
तेरे रूप की आँच लगे तो पत्थर दिल भी पिघल जाए
मोती जैसा रंग ...

नैनों में है तेरे जैसे किरनों का बसेरा
निखरा तेरा यौवन जैसा बिखरा हो सवेरा
सूरज तेरे दर्शन को हर दिन आए-जाए
मोती जैसा रंग ...

होगा वो भी सुन्दर जिसपे होगी तेरी छाया
होगा वो भी मोहित जिसने तुझको है बनाया
जीवन कर दे रोशन तू जो मुस्कराए
मोती जैसा रंग ...