-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mr john yaa baabaa khaan jo koee dekhe meraa jalawaa Movie:Baarish Singer:Chorus, Asha Bhonsle Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan
आ : Mr. John
या बाबा खान
या लाला रोशनदान
( Mr. John
बाबा खान
या लाला रोशनदान
जो कोई देखे मेरा जलवा
हो जाये क़ुरबान ) -२
को : या क़ुरबान -३
आ : Mr. John
बाबा खान
या लाला रोशनदान
( झूम के बरसे बादल
मैं जो ज़ुल्फ़ें अपनी खोलूँ ) -२
दुनिया समझे मोती बरसे
मैं जो कुछ भी बोलूँ
करूँ जो एक इशारा
झुके ज़माना सारा
मेरे आगे बिछते जायें
दिलवाले नादान
Mr. John
बाबा खान
या लाला रोशनदान
जो कोई देखे मेरा जलवा
हो जाये क़ुरबान
Mr. John
को : या हो Mr. John
आ : या हो बाबा खान
को : या हो बाबा खान
आ : या हो Mr. John
को : या हो Mr. John
आ : या लाला रोशनदान
( मेरी ख़ातिर दुनिया क्या-क्या
भरती है बहरूप ) -२
मेरी नज़र से पर नहीं छुपता
किसी का असली रूप
ज़रा सी आँख दबाऊँ
तो दुनिया को भरमाऊँ
एक नज़र में बेच के रख दूँ
मैं सौ-सौ इन्सान
को : या क़ुरबान -४
Mr. John
बाबा खान
या लाला रोशनदान
जो कोई देखे मेरा जलवा
हो जाये क़ुरबान
Mr. John
को : या हो Mr. John
आ : या हो बाबा खान
को : या हो बाबा खान
आ : या हो Mr. John
को : या हो Mr. John
आ : या लाला रोशनदान