mu kaalaa mukaabalaa hogaa o lailaa

Title:mu kaalaa mukaabalaa hogaa o lailaa Movie:Sabse Badaa Khilaadi Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Rajesh Roshan Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


कु : मु काला मुकाबला होगा ओ लैला -२
ज़ालिम हसीना बड़ी मनचली है
पर मैं क्या करूँ तेरी मस्ती चढ़ी है
नींद उड़ा के चैन चुराएगाएगा तेरा
मु काला मुकाबला ...

अ : ( बड़ी शोख चंचल है मेरी तबीयत
मेरा जिस्म है संग-ए-मरमर की मूरत
कु : बहुत ख़ूब है तेरी ज़ुल्फ़ों का फन्दा
कहाँ उड़ के जाएगा अब ये परिन्दा
उड़ नहीं पाएगा मतवाला तेरा छैला

अ : मु काला मुकाबला होगा ओ छैला ) -२
ज़ालिम दीवाना बड़ा सरफिरा है
उंगली पकड़ के ये सर पे चढ़ा है
आग लगाऊँगी दम घुट जाएगा तेरा
कु : मु काला मुकाबला ...

अ : ( मुझे तू बता तेरी क्या है तमन्ना
तुझे इश्क़ ने कर दिया है निकम्मा
कु : मुझे तूने लूटा है नज़रें लड़ाके
बड़ी ख़ुश है सूली पे मुझको चढ़ा के ) -२
हाय मर जाएगा मतवाला तेरा छैला
मु काला मुकाबला ...