mubaarak dene aae the ham to jaate apane gaanv

Title:mubaarak dene aae the ham to jaate apane gaanv Movie:Diwana Singer:Mukesh Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


मुबारक देने आए थे मुबारक दे के जाते हैं
मिला है बहुत कुछ सीने में जो हम ले के जाते हैं

हम तो जाते अपने गाँव अपनी राम राम राम -२
सबको राम राम राम
हम तो जाते ...

कभी जो कह न पाए बात वो होंठों पे अब आई -२
अदालत उठ चुकी है अब करेगा कौन सुनवाई -२
हम तो जाते ...

हुई हो भूल कोई तो उसे दिल से भुला देना -२
कोई दीवाना था बातों पे उसकी ध्यान क्या देना -२
हम तो जाते ...