-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mubaarakabaad dene ko kushiyon ke chaand muskuraye re Movie:Mayur Pankh Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
मुबारकबाद देने को हवा बाग़ों से आई है
बहारें सारी दुनिया की वो अपने साथ लाई है
ख़ुशियों के चाँद मुस्कुरये रे ओ
ख़ुशियों के चाँद मुस्कुरये रे
देखो मस्त ज़माने आये रे हाय रे
ख़ुशियों के चाँद मुस्कुरये रे
नशीली बहारों में दिल खो रहा है
दिल खो रहा है
निगाहों से मतलब अदा हो रहा है -२
अदा हो रहा है
होंठों पे बात दिल की आये रे ओ ओ ओ -२
देखो मस्त ज़माने आये रे हाय रे
ख़ुशियों के चाँद मुस्कुरये रे
ख़ुशी प्यार बन के झुकी जा रही है
झुकी जा रही है
मोहब्बत की महफ़िल लुटी जा रही है -२
लुटी जा रही है
आँखों में रात झूमे जाये रे
देखो मस्त ज़माने आये रे हाय रे
ख़ुशियों के चाँद मुस्कुरये रे
मुहब्बत का इनपे असर हो गया है
असर हो गया है
उधर हो चुका है इधर हो रहा है -२
इधर हो रहा है
इनसे न आज रहा जाये रे -२
देखो मस्त ज़माने आये रे हाय रे
ख़ुशियों के चाँद मुस्कुरये रे ओ ओ ओ
ख़ुशियों के चाँद मुस्कुरये रे
देखो मस्त ज़माने आये रे हाय रे
ख़ुशियों के चाँद मुस्कुरये रे