-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
muddaten ho gaee hain chup rahate - - ghulam ali
Title:muddaten ho gaee hain chup rahate - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:unknown
वो करें भी तो किस अल्फ़ाज़ में शिक़वा तेरा
जिनको तेरी निगाह-ए-लुत्फ़ ने बरबाद किया
इसका रोना नहीं क्यूँ तुमने किया दिल बरबाद
इसका दुख है कि बड़ी देर में बरबाद किया
मुद्दतें हो गई हैं चुप रहते
कोई सुनता तो हम भी कुछ कहते
जल गया ख़ुश्क़ हो के दामन-ए-दिल
अश्क़ आँखों से और क्या बहते