-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
muggham baat pahelee jaisee
Title:muggham baat pahelee jaisee Movie:Best Of Mehdi Hassan (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Mehdi Hasan Lyricist:unknown
मुग्घम बात पहेली जैसी बस वोही बूझे जिसको बुजाये
भेद न पाये तो घबराये भेद जो पाये तो घबराये
जिसको अकेले में आ आ कर ध्यान तेरा रह रह के सताये
चुपके चुपके बैठा रोये आँसू पोंछे और रह जाये
सारी कहानी बेचैनी की माथे पर लिख देती है
ऐसी बात कि घुटते घुटते मुँह तक आये और रह जाये