muhabbat ab tijaarat ban gaee hai

Title:muhabbat ab tijaarat ban gaee hai Movie:Arpan Singer:Anwar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


मुहब्बत अब तिजारत बन गई है
तिजारत अब मुहब्बत बन गई है

( किसी से खेलना फिर छोड़ देना ) -२
खिलौनों की तरह दिल तोड़ देना
हसीनों -२ की ये आदत बन गई है
मुहब्बत अब ...

( कभी था नाम इसका बेवफ़ाई ) -२
मगर अब आजकल तो बेहयाई
शरीफ़ों -२ की शराफ़त बन गई है
मुहब्बत अब ...