muhabbat hamane kee hai aaj ham ikaraar karate hain

Title:muhabbat hamane kee hai aaj ham ikaraar karate hain Movie:Baap Numbari Betaa Dus Numbari Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


मुहब्बत हमने की है आज हम इकरार करते हैं
तुम्हें हम प्यार करते हैं हाँ प्यार

प्यार है क्यों हमने न जाना था
दिल अपना दिलबर वीराना था
हमने धड़कन को पहचाना था
पर मुश्किल तुझे बतलाना था
साँसों में दहका शोला राज़-ए-दिल हमने खोला
शरारत हमने की है हम कहां इनकार करते हैं
हम तुमसे प्यार करते हैं ...

दूर कभी तुमसे जब जाएंगे
दर्द जुदाए के तड़पाएंगे
तेरी बाहों में हम आ जाएंगे
बिन तेरे कैसे रह पाएंगे
दुनिया से नहीं डरना है अब आहें नहीं भरना है
बगावत हाँ बगावत हम दीवाने हर बार करते हैं
तुम्हें हम प्यार करते हैं ...