muhabbat hee na jo samajhe, vo zaalim pyaar kyaa jaane

Title:muhabbat hee na jo samajhe, vo zaalim pyaar kyaa jaane Movie:Parchhain Singer:Talat Mehmood Music:C Ramchandra Lyricist:Noor Lucknowi

English Text
देवलिपि


मुहब्बत ही न जो समझे, वो ज़ालिम प्यार क्या जाने
निकलती दिल के तारों से, जो है झंकार क्या जाने
मुहब्बत ही न जो समझे ...

उसे तो क़त्ल करना और तड़पाना ही आता है
गला किसका कटा क्यूँकर कटा तलवार क्या जाने - २
मुहब्बत ही न जो समझे ...

दवा से फ़ायदा होगा कि होगा ज़हर-ए-क़ातिल से

मज़र् की क्या दवा है ये कोई बीमार क्या जाने
मुहब्बत ही न जो समझे ...

करो फ़रियाद सर टकराओ अपनी जान दे डालो - २
तड़पते दिल की हालत हुस्न की दीवार क्या जाने - २
मुहब्बत ही न जो समझे ...