muhabbat honee thee muhabbat ho gaee hai

Title:muhabbat honee thee muhabbat ho gaee hai Movie:Ittefaq Singer:Alka Yagnik, Babul Supriyo Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


मुहब्बत होनी थी मुहब्बत हो गई है हो गई है
ना तुझको पता ना मुझको पता
मुहब्बत होनी थी मुहब्बत हो गई है
ना तेरी खता ना मेरी खता
मुहब्बत होनी थी ...

ओ जो दिल में आएगा हम वो कर जाएंगे
हम इस जमाने से डरते हैं क्या
ओ चाहत की राहों में हँस के मर जाएंगे
हमको तो है आशिक़ी का नशा
ना मैइने तो की ना तूने तो की
मुहब्बत होनी थी ...

हो मौसम मस्ताना है दिल भी दीवाना है
बाहों में आ देर किस बात की
ओ नज़दीक आएंगे दूर ना जाएंगे
हमको कसम इस मुलाकात की
मैं अन्जान था तू थी बेखबर
मैं अन्जान थी तू था बेखबर
मुहब्बत होनी थी ...