muhabbat jaag uthee hai ye kyaa ho rahaa hai

Title:muhabbat jaag uthee hai ye kyaa ho rahaa hai Movie:Hum Kisise Kum Nahin Singer:Alka Yagnik, Sonu Nigam, Anu Malik Music:Anu Malik Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


मुहब्बत जाग उठी है ज़माना सो रहा है
ऐ ये क्या हो रहा है अरे ये क्या हो रहा है भाई
कुछ नहीं कुछ नहीं प्यार हो रहा है
नींद जा रही है चैन खो रहा है
प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार हो रहा है
है प्यार हो रहा है
हाय ये क्या हो रहा है ...

दिलों में आग लगी है ज़माना सो रहा है
सोने दो सोने दो सोने दो ज़माने को सोने दो
हाय ये क्या हो रहा है ...

प्यार में शराब सी मस्ती है चाल में
देख न ले कोई हमें इस हाल में
हम देख तो रहा है
ये क्या हो रहा है ...

तेरे मेरे बीच का भेद न खोल दे
कोई जा के कुछ मेरे भैया से न बोल दे
भैया बोल तो रहा है
ये क्या हो रहा है ...

सारे जहाँ पे नशा छा रहा है
कोई हँस रहा है कोई गा रहा है
अरे कोई रो रहा है
ये क्या हो रहा है ...