muhabbat kaa haath javaanee kaa pallaa subhaan allaah

Title:muhabbat kaa haath javaanee kaa pallaa subhaan allaah Movie:Howrah Bridge Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


मुहब्बत का हाथ जवानी का पल्ला
सुभान अल्लाह बाबू सुभान अल्लाह

कही जा रही है सुनी जा रही है
निगाहों की बाज़ी लगी जा रही है
हो नदिया किनारे कि लहरों पे गेंद बल्ला
सुभान अल्लाह ...

नशीली-नशीली फ़िज़ा हो रही है
तेरी गोद में चाँदनी सो रही है
सितारे ज़मीं पर उतर आए वल्लाह
सुभान अल्लाह ...

दिल है किसी का नज़रें किसी की
ये तुमने कैसी बेरुख़ी की
ये आशिक़ के दिलों पे हसीनों का हल्ला
सुभान अल्लाह ...

जो तेरी निगाहों में किसी की निगाह है
अरे जी दुनिया अजब बादशाह है
हुआ हुस्न तेरा गुलाम आज वल्लाह
सुभान अल्लाह ...