muhabbat kar javaanee hai

Title:muhabbat kar javaanee hai Movie:Tohfa Singer:Mukesh, Hameeda Bano Music:M A Rauf (Usmania) Lyricist:Nazeer Haiderabadi

English Text
देवलिपि


मुहब्बत कर -२
जवानी है -२
अरे ओ छुपने वाले सुन मेरे दिल की कहानी है
मेरे दिल की कहानी है और आँखों की ज़ुबानी है

अरे ओ गाने वाले सुन अजब तेरी कहानी है
कि दिल की बात है और फिर भी आँखों की ज़ुबानी है
मुहब्बत कर ...

यही गाओ यही गा-गा के ख़ुद तुम गीत बन जाओ
मेरे सपनों की देवी हो मेरी आशा न ठुकराओ
मुहब्बत कर ...

नज़र बहकी क़दम बहके ( ये कौन आया ) -२
पवन लहके चमन महके ( ये कौन आया ) -२
नहीं आसान तूफ़ानों में दरिया पार कर लेना

जो तिनका डूब जाता है वो ही साहिल से मिलता है
मेरी जाँ चाहने वाला बड़ी मुश्क़िल से मिलता है