-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
muhabbat ke gulahaa-e-tar goondhataa hoon
Title:muhabbat ke gulahaa-e-tar goondhataa hoon Movie:Kurukshetra Singer:K L Saigal Music:Ganpat Rao Lyricist:Jameel Mazhari
मुहब्बत के गुलहा-ए-तर गूँधता हूँ
तेरा हार रश्क-ए-क़मर गूँधता हूँ
ये नाचीज़ कलियाँ नहीं तेरे लायक़
मैं दिल गूँधता हूँ, जिगर गूँधता हूँ
हैं आँसू की धारों में टुकड़े जिगर के
मैं ये हार शाम-ओ-सहर गूँधता हूँ
मुहब्बत की आँखों में है मुस्कुराहट
तबस्सुम बतौर-ए-नज़र गूँधता हूँ