-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:muhabbat kee hai tumhaare lie Movie:Sadak Singer:Kumar Sanu, Anuradha Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
कु : मुहब्बत की है तुम्हारे लिए -२
जान भी दूँगा तुम्हारे लिए -२
अ : बग़ावत की है तुम्हारे लिए -२
जान भी दूँगी तुम्हारे लिए -२
कु : मुहब्बत की है ...
अ : ख़ुशियों की डफली बजाते रहेंगे -२
सारी उमर यूँ ही गाते रहेंगे -२
कु : हाय साँसों की सरगम यही गुनगुनाए -२
तुमको कभी ना कोई ग़म सताए
इबादत की है तुम्हारे लिए
जान भी दूँगा ...
अ : कश्ती हूँ मैं तू है मेरा किनारा -२
मुझको तो है सिर्फ़ तेरा सहारा -२
कु : मैं चन्द्रमा तू मेरी रोशनी है -२
मेरे लिए जान-ए-मन तू बनी है
इबादत की है तुम्हारे लिए
जान भी दूँगा ...
कु : मुझको पता है ना तुझको ख़बर है -२
अ : हमको तो हर पल ज़माने का डर है -२
कु : हम वो करेंगे हमें जो है करना -२
हमको ज़माने की कोई फ़िक़र ना
अदावत की है तुम्हारे लिए
जान भी दूँगा ...