muhabbat kee qisamat banaane se pahale

Title:muhabbat kee qisamat banaane se pahale Movie:Malhaar Singer:Lata Mangeshkar Music:Roshan Lyricist:Kaif Irfani

English Text
देवलिपि


मुहब्बत की क़िसमत बनाने से पहले
ज़माने के मालिक तू रोया तो होगा
मुहब्बत पे ये ज़ुल्म ढाने से पहले
ज़माने के मालिक तू रोया तो होगा

तुझे भी किसी से अगर प्यार होता
हमारी तरह तू भी क़िसमत को रोता
ये अश्क़ों के मेले लगाने से पहले
ज़माने के मालिक तू रोया तो होगा ...

मेरे हाल पर ये जो हँसते हैं तारे
ये तारे हैं तेरी हँसी के इशारे
हँसी मेरे ग़म की उड़ाने से पहले
ज़माने के मालिक तू रोया तो होगा ...

मुहब्बत को तूने दिलों में बसाया
मुहब्बत ने ग़म का ये तूफ़ाँ उठाया
ये तूफ़ान दुनिया में लाने से पहले
ज़माने के मालिक तू रोया तो होगा ...