muhabbat men pahalaa kadam rakhanevaalo

Title:muhabbat men pahalaa kadam rakhanevaalo Movie:Yasmin Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Jaan Nisar Akhtar

English Text
देवलिपि


मुहब्बत में पहला कदम रखनेवालों -/२
कदम जो उठाना सम्भल कर उठाना -/२
ये रस्ता कठिन है ये मंज़िल है भारी
किसीकी तरह तुम भी ठोकर न खाना -/२

है उल्फ़त में बर्बादीयों के सीवा क्या
मुहब्बत में सब कुच लुटा कर मिला क्या -/२
कहीं दिल की बातों में तुम भी न आना -/२
कदम जो उठाना /...

वफ़ा की पशेमानीयाँ कुछ न पूछो
मेरे दिल की नादानीयाँ कुछ न पूछो -/२
कभी अपने क़ातिल को क़ातिल न जाना -/२
कदम जो उठाना /...