muhabbat men raste wo pesh aa rahe hain

Title:muhabbat men raste wo pesh aa rahe hain Movie:Lalaji Singer:Anil Biswas Music:Basant Kumar Lyricist:Neelkanth Tiwari

English Text
देवलिपि


मुहब्बत में रस्ते वो पेश आ रहे हैं
कि रुकते झिझकते चले जा रहे हैं

पता अपनी मंज़िल का दिल जाने, हम तो
लिए जा रहा है, चले जा रहे हैं

ये मेरे ही दिल की सदा तो नहीं है
कोई कह रहा है कि वो आ रहे हैं

मिटाए मिटेगी ना हस्ती वफ़ा की
नए नक्श बनते चले जा रहे हैं

डुबो देगी क्या आरज़ू शर्म-ए-उल्फ़त
बराबर पसीने चले आ रहे हैं