-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:muhabbat naam hai kis kaa shuroo kahaan Movie:Ajnabee Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
हो पहली कसम प्यार की तुम याद रखना सनम
हो पहला कदम प्यार का तुम याद रखना सनम
मुहब्बत नाम है किस का शुरू कहां से होती है
किया किस ने इसे पैदा खतम कहां पे होती है
मुहब्बत नाम है मन का शुरू आँखों से होती है
किया दिल ने इसे पैदा खतम साँसों पे होती है
ये तो मोहब्बत है ये ही मोहब्बत है
दुनिया में जब ज़िंदगी का नाम नहीं था
हां हम तुम मिलेंगे इतना मुझ को यकीं था
अब हम मिले हैं दूर नहीं जाएंगे
सारी उमर तुम को ही चाहेंगे
हे ये वादा है वादा मेरा
ये तो मोहब्बत है ...
लाखों हसीनों में तुम को चुना है सनम
दुनिया में तेरे लिए ही लिया है जनम
तुम ने ये कह कर क्या कर दिया
यूं ही बातों बातों में दिल ले लिया
हो धड़कनों में नशा है तेरा
ये तो मोहब्बत है ...