-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:muhabbat ne kaise diye hamako dhokhe Movie:Oot Pataang Singer:Lata Mangeshkar Music:Vinod Lyricist:D N Madhok
मुहब्बत ने कैसे दिये हमको धोखे
मुहब्बत ने कैसे दिये हमको धोखे
चले वो सौतनिया के मेरी गली होके
जी मेरी गली होके
थम ऐ दर्द-ए-उल्फ़त न कर हाये हाये
न कर हाये हाये
आ~आ~~आ~~आ
थम ऐ दर्द-ए-उल्फ़त न कर हाये हाये
न कर हाये हाये
मेरी याद ऐसे में क्यूं उनको आये
मेरी याद ऐसे में क्यूं उनको आये
वो जाये जहाँ जी हो कोई न टोके
चले वो सौतनिया के मेरी गली होके
जी मेरी गली होके
मुहब्बत ने कैसे दिये हमको धोखे
चले वो सौतनिया के मेरी गली होके
जी मेरी गली होके
मुहब्बत ने इक बात हमको सिखाई जी
हमको सिखाई
आ~आ~~आ~~आ
मुहब्बत ने इक बात हमको सिखाई जी
हमको सिखाई
कभी दिल की हाये लबों पे न आई
कभी दिल की हाये लबों पे न आई
मेरा क्या है मर ही तो जाऊँगी रो के
रो रो के, रो रो के
चले वो सौतनिया के मेरी गली होके
जी मेरी गली होके
मुहब्बत ने कैसे दिये हमको धोखे
चले वो सौतनिया के मेरी गली होके
जी मेरी गली होके