muhabbat pe itanee javaanee na hotee

Title:muhabbat pe itanee javaanee na hotee Movie:Khazana Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


मुहब्बत पे इतनी जवानी न होती
अगर तुम न आते, अगर तुम न आते
ख़यालों की दुनिया सुहानी न होती
अगर तुम न आते, अगर तुम न आते

ये चाहत न होती ये अरमां न होते
मेरे दिल में खुशियों के सामाँ न होते
हसीं इस क़दर ज़िन्दगानी न होती
अगर तुम न आते, अगर तुम न आते
मुहब्बत पे इतनी ...

ये चुप चुप नज़ारे ये झिलमिल सितारे
बहुत दूर हैं फिर भी लगते हैं प्यारे
लबों पे खुशी की कहानी न होती
अगर तुम न आते, अगर तुम न आते
मुहब्बत पे इतनी ...