-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
muhabbat tark kee main ne
Title:muhabbat tark kee main ne Movie:Doraha Singer:Talat Mehmood Music:Anil Biswas Lyricist:Sahir Ludhianvi
मुहब्बत तर्क की मैं ने गरेबाँ सी लिया मैं ने
ज़माने अब तो खुश हो ज़हर ये भी पी लिया मैं ने
अभी ज़िन्दा हूँ लेकिन सोचता रहता हूँ ये दिल में
कि अब तक किस तमना के सहारे जी लिया मैं ने
तुझे अपना नहीं सकता मगर इतना भी क्या कम है
कि कुछ घड़ियाँ तेरे ख़्वाबों में खोकर जी लिया मैं ने
बस अब तो मेरा दामन छोड़ दो बेकार उम्मीदों
बहुत दुख सह लिये मैं ने बहुत दिन जी लिया मैं ने