-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujh ko neend aa rahee hai sone do
Title:mujh ko neend aa rahee hai sone do Movie:Ajnabee Singer:Sunidhi Chauhan, Sonu Nigam Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
ए ए ए ए ई ए ल ल ल ल ला
ओ सोने दो सोने दो सोने दो सोने दो सोने दो
मुझ को नींद आ रही है सोने दो
दिल कह रहा है कुछ होने दो
हां मुझ को नींद ...
कुछ होने दो होने दो होने दो होने दो होने दो
मुझ को नींद ...
अजीब हाल है क्यूँ जी
तेरा ख्याल है ऊ हूं
मचल रहा है दिल छोड़ो जी
सुलग रही है जां जाओ जी
आज मुझ को गेसुओं में खोने दो
दिल कह रहा है ...
बुझा दूं बत्तियां ना ना
करेंगे मस्तियां जा ना
ये कैसा दर्द है साँसों में
ये कैसी प्यास है आँखों में
तुम लबों से होंठों को भिगोने दो
दिल कह रहा है ...