-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujh saa na de zamaane ko parawaradigaar dil - - ghulam ali
Title:mujh saa na de zamaane ko parawaradigaar dil - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Daag Dehalwi
मुझ सा न दे ज़माने को परवरदिगार दिल
माशूक़-ए-दिल-फ़रेब का दिल बेक़रार दिल
मशहूर हो गई है जियारत शहीद की
नाक़ाम आरज़ू का बना है मज़ार दिल
निकले मेरी बगल से वो ऐसी तड़प के साथ
याद आ गया मुझे वहीं बे-ईख़्तियार दिल
उसने कहा कि सब्र बढ़ेगा रकीब का
ले और बेक़रार हो ऐ बेक़रार दिल