-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujhako gam-e-haalaat kee tasveer samajhnaa
Title:mujhako gam-e-haalaat kee tasveer samajhnaa Movie:Suhag (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Nashad Lyricist:Masroor Anwar
मुझ को ग़म-ए-हालात की तस्वीर समझ्ना
इस ख़त को मेरी आख़िरी तहरीर समझ्ना
अफ़्साना ग़म-ए-दिल का तुझे कैसे सुनाऊं
टूटा जो सितम दिल पे तुझे कैसे बताऊं
इस पयार को बिगड़ी हुई तक़दीर समझ्ना
चाहा तो बुहत मैं ने तेरा साथ न छुटे
हाथों से मेरे तेरा कभी हाथ न छुटे
इस ख़्ह्वाब को क़िसमत की ताबीर समझ्ना