mujhako havaaon ne rokaa mainne kahaa thaa main aaoongaa

Title:mujhako havaaon ne rokaa mainne kahaa thaa main aaoongaa Movie:Aamne Saamne Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


मुझको हवाओं ने रोका
काली घटाओं ने रोका
(देके धोख़ा मगर रास्ता काट कर) -२
अपने चाहने वालों के मैं दिल में समा गया

(मैंने कहा था मैं आऊँगा
वादा किया था मैं आ गया
दोस्तों के दुश्मनों के दिलों पे छा गया) -२

करते हुए मेरी बातें
गुज़रे हज़ारों की रातें
(ऐ हसीनों सुनो दिल ज़रा थाम लो) -२
फिर ना कहना ज़ालिम सबकी नींदें उड़ा गया
मैंने कहा थ मैं आऊँगा ...

सारा शहर जानता है
सूरत ये पहचानता है
(इस जहाँ में कहीं कोई मुझ सा नहीं) -२
मैं सबके दिल मेइं अपनी तस्वीर लगा गया
मैंने कहा थ मैं आऊँगा ...