-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mujhako kudaa ne de diyaa pyaar teraa jo saathiyaa Movie:Pyaar Tune Kya Kiya Singer:Kavita Krishnamurthy, Sonu Nigam Music:Sandeep Chowtha Lyricist:Nitin Raikwar
मुझ को ख़ुदा ने दे दिया प्यार तेरा जो साथिया
मानो जैसे मिल गया है जन्नत का रस्ता
मैं चलती थी रास्ते इक मंज़िल के वास्ते
तुझ से मिल के यूँ लगा जाना मुझ को है कहाँ
हम दोनों का मिलना था जानां
प्यार यूं ही ये खिलना था जानां
मेरी आँखों में मेरी साँसों में
बस तू ही है जानां
मुझ को ख़ुदा ने दे दिया ...
तू रहे तो रहे मेरी ज़िंदगी कहता हूँ रब से
संग तेरे बिताऊँ मैं हर खुशी अब से यहीं से
तेरा नाम मेरी ज़ुबां से न जाए
जो तू ना रहे तो मेरी जान जाए
मेरी आँखों में मेरी साँसों में
बस तू ही है जानां
मुझ को ख़ुदा ने दे दिया ...
फ़ासले हो रहे हैं कम जान-ए-मन कम बस एक पल में
एक जां बन गए हैं ये दो बदन बस एक पल में
ये जो भी नशा है बड़ा ही मज़ा है
यहाँ धड़कनों की यही तो सदा है
मेरी आँखों में मेरी साँसों में
बस तू ही है जानां
मुझ को ख़ुदा ने दे दिया ...