mujhako to kuchh kuchh hotaa hai

Title:mujhako to kuchh kuchh hotaa hai Movie:Tyaagi Singer:Kumar Sanu, Asha Bhonsle Music:Bappi Lahiri Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


मुझको तो कुछ कुछ होता है
क्या तुमको भी कुछ कुछ होता है
जो कुछ मुझको होता है
बोलो ऐसा ही तुम्हें भी कुछ होता है

आएंगी बहारें तुम क्या करोगे
छाएंगी फ़िज़ाएं तुम क्या करोगे
मिअं घटाओं में छुप जाऊँगी
अरे तुमको नहीं मिल पाऊँगी
जाओगे तुम जहाँ जहाँ पाओगे मुझको वहाँ वहाँ
मुझको तो कुछ कुछ ...

बोलो बोलो लड़कों न न न
बरसेगा सावन क्या करोगे
मैं दिल में किसी को बसा लूँगी
साजन कहके अपना लूँगी
छुपाओ न मुझसे कुछ दिलबर
मुझको तो कुछ कुछ ...

पहले खाओ तुम क़सम छोड़ोगे न मुझको सनम
किसी और को तुम न बसाओगे दिल में अपने ऐ हमदम
खाते हैं हम रब की क़सम साथ रहेंगे जन्म जन्म
मुझको तो कुछ कुछ ...