mujhako ye lagataa hai tere dil kaa kamal khilaa

Title:mujhako ye lagataa hai tere dil kaa kamal khilaa Movie:Dharam Yoddha Singer:S P Balasubramaniam, Chitra Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra

English Text
देवलिपि


hey you, I love you

मुझको ये लगता है तेरे दिल का कमल खिला

सच है जब से मिले हो तुम इस मन का कमल खिला

तू ही तू आँखों में तू ही तू ख़ाबों में साँसों में बसी हो तुम

मीठी-मीठी शबनम हरदम बरसे जब से मिले हो तुम

मन में बसी हो तुम मन में बसे हो तुम

दिल का कमल खिला जान-ए-मन जब तू मुझको मिला

मुझको ये लगता है तेरे दिल का कमल खिला
सच है जब से मिले हो तुम इस मन का कमल खिला

दुनिया में सब से प्यारा तू मुझको

प्यार तुम्हारा भाया मेरे मन को

कैसे हम भूलेंगे जान-ए-जाँ हो मेरे

दिल में बाजे हरदम मीठी-मीठी सरगम

जीवन तू है सब कुछ तू है हम हैं साथ सदा

मुझको ये लगता है तेरे दिल का कमल खिला
सच है जब से मिले हो तुम इस मन का कमल खिला
तू ही तू आँखों में तू ही तू ख़ाबों में साँसों में बसी हो तुम
मीठी-मीठी शबनम हरदम बरसे जब से मिले हो तुम
मन में बसी हो तुम मन में बसे हो तुम
दिल का कमल खिला जान-ए-मन जब तू मुझको मिला

हो हो हो, हो हो हो, हा हा
हो हो हो, हो हो हो, हो हो हो

चन्द्रकला सी सुन्दर मेरी जाँ तू

कलियों सी कोमल है मेरी जाँ तू

मेरा प्रीतम है तू दिल की धड़कन है तू

तुझको हर पल देखूँ मुझ में समाई है तू

स्वर्ग में रहें हम साथ में हो तुम सुंदर है संगम

मुझको ये लगता है तेरे दिल का कमल खिला
सच है जब से मिले हो तुम इस मन का कमल खिला
तू ही तू आँखों में तू ही तू ख़ाबों में साँसों में बसी हो तुम
मीठी-मीठी शबनम हरदम बरसे जब से मिले हो तुम
मन में बसी हो तुम मन में बसे हो तुम
दिल का कमल खिला जान-ए-मन जब तू मुझको मिला

मुझको ये लगता है तेरे दिल का कमल खिला
जब तू मुझको मिला