mujhape ilzaam-e-bewafaaee hai

Title:mujhape ilzaam-e-bewafaaee hai Movie:Yasmin Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Jaan Nisar Akhtar

English Text
देवलिपि


मुझपे इल्ज़ाम-ए-बेवफ़ाई है
ऐ मुहब्बत तेरी दुहाई है
मुझपे इल्ज़ाम-ए-बेवफ़ाई है ...

उसने ठानी है ज़ुल्म ढाने की
मुझ में हिम्मत है ग़म उठाने की
ख़ुश हो, ऐ दिल! तुझे मिटाने की, मिटाने की
आज उसने क़सम तो खाई है
ऐ मुहब्बत तेरी दुहाई है
मुझपे इल्ज़ाम-ए-बेवफ़ाई है ...

तू हुआ दिल से कब जुदा कह दे
मुझसे क्यूँ हो गया ख़फ़ा कह दे
तू ही इंसाफ़ से ज़रा कह दे, ज़रा कह दे
किसने शर्त-ए-वफ़ा भुलाई है
ऐ मुहब्बत तेरी दुहाई है
मुझपे इल्ज़ाम-एबेवफ़ाई है ...

है गवारा तेरा सितम मुझ को
हर जफ़ा है तेरी करम मुझ को
जान जाए, नहीं है ग़म मुझ को
जब मुहब्बत पे बात आई है
ऐ मुहब्बत तेरी दुहाई है
मुझपे इल्ज़ाम-ए-बेवफ़ाई है ...