-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mujhape toofaan uthaaye logon ne Movie:Tehzeeb Singer:Sujata Bhattacharya Music:A R Rahman Lyricist:Momin Khan Momin
मुझ पे तूफ़ाँ उठाये लोगों ने -२
मुफ़्त बैठे-बिठाये लोगों ने -२
कर दिया अपने आने-जाने के -२
तज़किरे जाये-जाये लोगों ने
मुझ पे तूफ़ाँ उठाये लोगों ने
मुफ़्त बैठे-बिठाये लोगों ने
वस्ल की बातें कब बन आई थीं
दिल से दफ़तर बनाये लोगों ने
बात अपनी वहाँ न जमने दिये
अपने नक़्श जमाये लोगों ने
मुझ पे तूफ़ाँ उठाये लोगों ने
मुफ़्त बैठे-बिठाये लोगों ने -२
सुन के उड़ती सी अपनी चाहत की -२
दोनों के होश उड़ाये लोगों ने
बिन कहे राज़ हाय बिन हाँ ने -२
उसे क्यूँ कर सुनाये लोगों ने
मुझ पे तूफ़ाँ उठाये लोगों ने
क्य तमाशा है जो ना देखे थे -२
वो तमाशे दिखाये लोगों ने
कर दिया मोमिन उस सनम को ख़ुदा
क्या किया हाय-हाय लोगों ने -२
मुझ पे तूफ़ाँ उठाये लोगों ने
मुफ़्त बैठे-बिठाये लोगों ने
मुझ पे तूफ़ाँ उठाये लोगों ने
मुझ पे तुफ़ान उठाये लोगों ने -२