mujhase qaafir ko tere ishq ne yoon sharamaayaa

Title:mujhase qaafir ko tere ishq ne yoon sharamaayaa Movie:Mahtab (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:Ahmed Nadeem Qasmi

English Text
देवलिपि


मुझसे क़ाफ़िर को तेरे इश्क़ ने यूँ शरमाया
दिल तुझे देख के धड़का तो ख़ुदा याद आया

चारागर आज सितारों की क़सम खा के बता
किसने इन्साँ को तबसूम के लिये तरसाया

नज़्र करता रहा मैं फूल से जज़्बात उसे
जिसने पत्थर के खिलौनों से मुझे बहलाया

उसके अन्दर कोई फ़नकार छुपा बैठा है
जानते बूझते जिस शख़्स ने धोखा खाया