-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujhe bekudee ye toone bhalee chaashanee chakhaaee
Title:mujhe bekudee ye toone bhalee chaashanee chakhaaee Movie:Raqs-e-Bismil (Non-Film) Singer:Abida Parveen Music:Muzaffar Ali Lyricist:unknown
मुझे बेख़ुदी ये तूने भली चाशनी चखाई
किसी आरज़ू की दिल में नहीं अब रही समाई
न हज़र है ने ख़तर है न रज़ा है ने दुआ है
न ख़याल-ए-बन्दगी है न तमन्ना-ए-ख़ुदाई
न मकाम-ए-गुफ़्तगू है न महल्ल-ए-जुस्तजू है
न वहाँ हवास पहुँचें न ख़िरद को है रसाई
न मकीं है ने मकाँ है न ज़मीं है ने ज़बाँ है
दिल-ए-बेनवा ने मेरे वहाँ छावनी है छाई
न विसाल है न हिज़्राँ न सुरूर है न ग़म है
जिसे कहिये ख़्वाब-ए-ग़फ़्लत सो वो नींद मुझको आई