mujhe bhool jaanaa agar ho sake

Title:mujhe bhool jaanaa agar ho sake Movie:Taqdeer Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


मुझे भूल जाना अगर हो सके -२
न फिर याद आना अगर हो सके
मुझे भूल जाना ...

मेरा प्यार गुज़रे ज़माने की है बात
रहे याद क्यूँ भूल जाने की बात
नहीं कोई आँसू बहाने की बात
न आँसू बहाना अगर हो सके
मुझे भूल जाना ...

मुझे माफ़ करना मेरे हमसफ़र
कहीं खो गया मैं तुम्हें छोड़ कर
तुम्हें मैने आँसू दिए हैं मगर
सदा मुस्कराना अगर हो सके
मुझे भूल जाना ...