mujhe dard toone ye kyaa diyaa

Title:mujhe dard toone ye kyaa diyaa Movie:Saloni Singer:Lata Mangeshkar Music:Basant Prakash Lyricist:Arjun Dev Ashq

English Text
देवलिपि


मुझे दर्द तू ने ये क्या दिया
न मैं जी सकूँ न मैं मर सकूँ

मेरा बस चले तुम्हें आ मिलूँ
मेरा बस चले मैं भुला ही दूँ
मेरी बेबसी ज़रा देख तू
ना ये कर सकूँ ना वो कर सकूँ

मेरी बेबसी का जो बस चले
तुम्हें जाके मेरा पयाम दे
मैं जो ज़िंदा हूँ तो बस इस लिये
तेरा इंतेज़ार ही कर सकूँ

मुझे दर्द ये तू ने क्या दिया ...