-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujhe de ke may mere saaqiyaa, meree tashnagee ko - - shobha gurtu
Title:mujhe de ke may mere saaqiyaa, meree tashnagee ko - - shobha gurtu Movie:non-Film Singer:Shobha Gurtu Music:Shobha Gurtu Lyricist:Ganesh Bihari Tarz
मुझे देके मय मेरे साक़िया, मेरी तश्नगी को हवा न दे
मेरी प्यास पर भी तो कर नज़र, मुझे मैकशी की सज़ा न दे
मेरा साथ ऐ मेरे हमसफ़र, नहीं चाहता है तो जाम दे
मगर इस तरह सर-ए-राह-ए-गुज़र, मुझे हर क़दम पे सदा न दे
मेरा ग़म न कर, मेरे चारागर, तेरी चाराजोई बज्जा मगर ()
मेरा दर्द है मेरी ज़िंदगी, मुझे दर्द-ए-दिल की दवा न दे
मैं वहाँ हूँ अब मेरा नासेहा, कि जहाँ ख़ुशी का गुज़र नहीं
मेरा ग़म हदों से गुज़र गया, मुझे अब ख़ुशी की दुआ न दे
वोह गिराएं शौक़ से बिजलियाँ, यह सितम करम हैं सतम नहीं
के वोह तर्ज़ बर्क़-ए-जफ़ा नहीं, जो चमक के नूर-ए-वफ़ा न दे