-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujhe dekh kar aapakaa muskaraanaa
Title:mujhe dekh kar aapakaa muskaraanaa Movie:Ek Musafir Ek Hasina Singer:Mohammad Rafi Music:O P Nayyar Lyricist:Raja Mehdi Ali Khan
मुझे देख कर आपका मुस्कराना
मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है
हो ... मुझे देख कर आपका मुस्कराना
ओ हो हो ...
मुझे तुम बेगाना कह लो या के दीवाना
मगर ये दीवाना जाने दिल का फ़साना
बनावट में दिल की हक़ीक़त चुपाना
मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है
हो ... मुझे देख कर आपका मुस्कराना
ओ हो हो ...
खयालों में खोयी खोयी रहती हो ऐसे
मुसाफ़िर की चलती फिरती तसवीर जैसे
अदा आशिक़ी की नज़र शायराना
मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है
हो ... मुझे देख कर आपका मुस्कराना