mujhe dekhakar yoon sanam ye pyaar hee to hai

Title:mujhe dekhakar yoon sanam ye pyaar hee to hai Movie:Yeh Pyaar Hi To Hai Singer:Kumar Sanu, Sunanda Devi Music:Nadeem, Shravan Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


मुझे देखकर यूं तेरा मुस्कुराना
यूं नज़रें मिला के यूं पलकें झुकाना
सनम ये प्यार ही तो है
करके बहाना यूं पीछे पीछे आना
अकेली मुझे पाके यूं राहों में सताना
सनम ये प्यार ...

तुमसे ही मुझको प्यार है
चाहूं तो दिल बेकरार करूं
बाहों में भर लूं मैं तुझे
आ जाने-ए-जानां इकरार करूं
नज़र तू अदा तू जिगर तू वफ़ा तू
जान-ए-जिगर तू है मेरी ज़िंदगानी
पकड़ के कलाई यूं उंगली दबाना
यूं नज़रें मिला के ...

आए मज़ा मुझको सनम तेरी तो हर इक बात पे
रोकूं भला कैसे इसे बस ना चले जज़्बात पे
ये शोखी शरारत है तेरी ही चाहत
थोड़ी सी भोली मैं हूं थोड़ी सी दीवानी
जहां ना कोई आए वहां मुझे बुलाना
अकेली मुझे पाके ...